पिछले कुछ समय में बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर उभरे रविंद्र जडेजा रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी का शिकार बने। पहली पारी में टीम द्वारा बनाए 345 रनों में से 50 रन का योगदान देने वाले जडेजा साउदी की अंदर आती गेंद को समझ नहीं सके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। यह भारतीय पारी का पांचवां विकेट था और स्कोरबोर्ड पर मात्र 51 रन ही बने थे। इस पारी में जीरो पर आउट होने के साथ ही जडेजा का एलबीडब्ल्यू के साथ खास कनेक्शन दिखा है।




दरअसल, इससे पहले पिछली चार पारियों में जडेजा जब भी जीरो पर आउट हुए हैं, उसमें हर बार उनके आउट होने का तरीका एक जैसा ही था। यहां हर बार गेंदबाज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू के रूप में ही आउट किया है। साउदी से पहले जेसन होल्डर 2018 में, मोईन अली 2016 में और जेम्स एंडरसन 2014 में जडेजा को बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजने में सफल रहे हैं।