हाल में टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल का अगला लक्ष्य इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना है। कीवी स्पिनर ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिलता है कि दुनिया इस महंगी लीग में खेलने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में इस बार दो नई फ्रेंचाइजी आ रही हैं और ऐसे में एजाज को नई टीम में मौका मिल सकता है। एजाज ने हाल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट चटकाए थे। वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने थे। 


मुंबई में जन्मे एजाज ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनके लिए आईपीएल में खेलना बहुत सौभाग्य की बात होगी। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है तो मै जरूर खेलना चाहूंगा। भारत में ही नहीं पूरे विश्व में लोग आईपीएल को काफी पसंद करते हैं। ये एक अद्भुत टूर्नामेंट है। ये मेरे लिए बड़ी बात होगी अगर मुझे इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिले।'