ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बुधवार को मेलबर्न में दमदार प्रदर्शन करते हुए बिग बैश लीग (BBL) में अपना पहला शतक ठोका. उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए 57 गेंदों पर 103 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हालांकि उनकी टीम को सिडनी सिक्सर्स ने 2 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया. ओपनर जोश फिलिप ने जीत में अहम भूमिका निभाई और वह 99 रन बनाकर नाबाद लौटे.


मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए. इसके बाद सिडनी सिक्सर्स ने 2 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 182 रन बनाकर जीत हासिल की. फिलिप मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 61 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने बीबीएल करियर का पहला शतक जमाया. उन्होंने 57 गेंदों पर 12 चौके, 3 छक्के लगाते हुए 103 रन की पारी खेली.


खास बात है कि उन्हें आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2022) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन किया है. उनके अलावा विराट कोहली और पेसर मोहम्मद सिराज को भी रिटेन किया गया है. मैक्सवेल को 11 करोड़, विराट को 15 करोड़ और सिराज को 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.


33 साल के मैक्सवेल का यह टी20 फॉर्मेट में चौथा शतक रहा. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया का यह स्टार ऑलराउंडर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में भी 3 शतक जमा चुका है. मैक्सवेल ने अभी तक 202 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. मैक्सवेल ने टी20 करियर में कुल 7414 रन बनाए हैं जिनमें 4 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 अर्धशतक लगाए और कुल 513 रन बनाए थे.